देवघर (DEOGHAR) : राजस्व को लेकर देवघर नगर निगम अब सख्त रूप अपना लिया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 का आख़िरी तिमाही चल रहा है. ऐसे में देवघर नगर निगम क्षेत्र के लोगों से अपील करती है कि अपना निगम से सम्बंधित सभी बकाए टैक्स 31मार्च तक जमा करा लें, नहीं तो झारखंड नियमावली के अंतर्गत बकायेदारों को 12 प्रतिशत अतिरिक्त व्याज और इस वित्तीय के पूर्व बकायदारों को 24 प्रतिशत से 36 प्रतिशत तक का व्याज लग सकता है. अतः इसे सामयानुसार अपना टैक्स का भुगतान कर अतिरिक्त व्याज से बचे. निगम कार्यालय में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने राजस्व वसूली को लेकर बीते दिन महत्वपूर्ण बैठक कर नगर वासियों से टैक्स जमा करने की अपील की.
कैसे करें टैक्स का भुगतान
टैक्स पुराने नगर निगम के टैक्स शाखा के Sps के जन सुविधा केंद्र और नए नगर निगम के भू तल के कार्यालय में काउंटर नम्बर 3 और 4 में करा सकते है. इसके अलावा आप सम्बंधित वार्ड के टैक्स कलेक्टर को भी अपना टैक्स जमा करा सकते है.
अहम निर्णय
बैठक में सख्त निर्णय लेते हुए बताया गया कि बड़े बकायेदारों जिनको नोटिस मिल चुका है और टैक्स जमा करने में कोताही की जा रही है उनका बैंक अकाउंट होली पर्व के अवकाश समाप्ति के पश्चात फ्रीज़ किया जाएगा.
मोटर से पानी खींचने वालों पर भी होगी कार्यवाई
देवघर नगर निगम छेत्र में मोटर से पानी खीचने वालों पर भी निगम की और से कार्यवाई शुरू कर दी गई है. लंबे समय से इस दिशा में कार्यवाई का निर्णय लिया जाता रहा है लेकिन इसमें पहले गंभीरता नहीं दिखाई गई. लेकिन अब गर्मी आने वाली है इसको देखते हुए निगम के पेयजलापूर्ति को सुचारू रूप से रखने के लिए मोटर लगा कर पाइप लाइन से चोरी करने वालों के खिलाफ सुसंगत धारा के तहत उनपर कार्यवाई करने की बात की जा रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर