देवघर(DEOGHAR):देवघर में विजयादशमी के अवसर पर माता की विदाई के समय सुहागिनों ने सिंदूर खेलने की पुरानी परंपरा को निभाया. गुलाल की तरह एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहागिन महिलाओ ने अपने सुहाग की रक्षा और सुख समृद्धि की कामना माता से की.
बंगाली ही नही हर समाज की महिलाएं खेलती है सिंदूर की होली
विजयादशमी के दिन बंगाली समाज की तरफ से सदा सुहागन रहने के लिए मां को सिंदूर लगाने की परंपरा है, फिर इसी सिंदूर से वह अपने समाज की महिला और लड़की को लगाकर सिंदूर की होली खेलती नजर आती है.सुहागिने सिंदूर खेलकर माता की बिदाई करती है.इस दौरान पारंपरिक नृत्य भी महिलाएं करती है.
माता की विदाई के समय सुहागिनों ने खेला सिंदूर खेला
देवघर के अधिकांश पूजा-पंडालो में यह नजारा देखने को मिलता है.इस अवसर पर बंगाली ही नही अन्य समाज की महिलाएं भी शामिल होती है. विजयादशमी के अवसर पर सिंदूर खेलने का सालों भर सुहागिनों का इंतजार रहता है.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा