देवघर(DEOGHAR):देश मे केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ I.N.D.I.A गठबंधन के द्वारा देवघर में आज लोकतंत्र बचाओ रैली का आयोजन किया गया.इस रैली में गठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.सीपीआई मार्क्सवादी की वरिष्ठ नेत्री वृंदा करात भी इसमें शामिल हुई.रैली के माध्यम से सभी दलों ने मोदी सरकार पर जमकर भड़ास निकाला.
मोदी सरकार में खराब कानून हो रही है पारित-वृंदा
वहीं वरिष्ठ माकपा नेत्री वृंदा करात ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह शर्म की बात है कि लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार हुआ है कि 150 सांसदों को बाहर किया गया है,मोदी सरकार विरोध करने वाले सांसदों को बाहर कर बहुत खराब कानून को पारित किया है. जो देश के लिए जबरदस्त खतरा है.वृंदा करात ने कहा कि मोदी,बीजेपी और आरएसएस के जॉइंट वेंचर के हमले से देश,संसद,लोकतंत्र को बचाने के लिए I.N.D.I.A गठबंधन बनाया गया है.इस गठबंधन में सभी दल और झंडा अलग अलग है, लेकिन सभी की मंशा एक है.लोकतंत्र को बचाने के लिए पूरे देशभर में I.N.D.I.A गठबंधन द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन आने वाले दिनों में किया जाएगा.
रैली वीआईपी चौक से टावर चौक तक निकली
केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गोलबंद होकर आज india गठबंधन द्वारा विरोध रैली निकाली गई.मोदी सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए देवघर में यह रैली वीआईपी चौक से टावर चौक तक निकाली गई.सभी दलों के प्रतिनिधि रैली में अपने अपने पार्टी झंडों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.राजद के वरिष्ठ नेता और झारखंड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन द्वारा देश से बीजेपी को उखाड़ फेंका जाएगा. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में बीजेपी का खाता भी नहीं खुलने वाला है.देश और राज्य की जनता मोदी की नियत समझ गयी है.देश को लूटने से बचाने के लिए बीजेपी को सत्ता से हटाना गठबंधन के लिए आमबात होगी.वही रैली में शामिल अन्य दलों के नेताओ ने भी केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा