टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नवम्बर का महिना आ गया है ऐसे में ठंड भी बढ़ती जा रही है. बढ़ती ठंड के साथ कोहरा भी घना होते जा रहा है. अब ऐसे में रात और खास कर सुबह-सुबह में यातायात करना मुश्किल हो गया है. घने कोहरे के कारण लोगों को कई दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ता है. अब इसी बढ़ती समस्या को देखते हुए मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का विनियमन बदल दिया गया है. अगले 1 तारीख तक ये नियम बदले गए है.
ट्रेन विनियमन निम्नानुसार होगा:
पूर्णरूप से रद्दकरण
1. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी - कोलकाता सुपर फास्ट एक्सप्रेस 01.12 और 23.02.24 /(13 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी.
2. 22197 कोलकाता - वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस 03.12 और 25.02.2024 (13 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी.
फेरों में कमी
1. 12988 अजमेर - सियालदह सुपर फास्ट एक्सप्रेस 02.12 और 29.02.2024 (39 ट्रिप) के बीच प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी.
2. 12987 सियालदह - अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 03.12.2023 और 01.03.2024 (39 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी.
आंशिक रूप से रद्दकरण
1. 12177 हावड़ा-मथुरा साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा 01.12.2023 से 23.02.2024 तक (13 यात्राएं) आगरा और मथुरा के बीच रद्द रहेगी.
2. 12178 मथुरा-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस की यात्रा 04.12.2023 से 26.02.2024 तक (13 यात्राएं) मथुरा और आगरा के बीच रद्द रहेगी.
यात्रियों को हुई असुविधा के लिए रेलवे ने अत्यंत खेद व्यक्त किया है.
बलरामपुर और रांची के बीच एक स्पेशल ट्रेन
छठ त्योहार के बाद अत्यधिक मांग के कारण नियमित ट्रेनों में अक्सर कन्फर्म टिकटों के नही मिलने जैसी समस्या होती है. जिसके परिणामस्वरूप प्रतीक्षा सूची काफी लंबित हो जाती है. इसके जवाब में रेलवे बहुचर्चित छठ के बाद बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रांची और बलरामपुर तथा बलरामपुर और रांची के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाएगी.
जानिए क्या है ट्रेन का समय और रूट
08628 रांची-बलरामपुर छठ स्पेशल 24.11 को रांची (01 ट्रिप) से 21:45 बजे खुलेगी यात्रा के अगले दिन 18:30 बजे बलरामपुर पहुंचेगी तथा 08627 बलरामपुर-रांची छठ स्पेशल 23:30 बजे बलरामपुर (01 ट्रिप) से खुलेगी यात्रा के अगले दिन 25.11.2023 को 21:15 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा