देवघर(DEOGHAR): किराना दुकान में सिर्फ घरेलू उपयोग के सामानों की बिक्री होती है. लेकिन देवघर में एक ऐसा किराना दुकान है जहां नशा का सामान 24 घंटा उपलब्ध रहता है. मिली गुप्त सूचना के आधार पर मोहनपुर थाना पुलिस ने बलथर मोड़ के समीप छापेमारी कर श्रीकांत यादव के किराना दुकान से न सिर्फ 200 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है बल्कि भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब भी ज़ब्त हुआ है. हालांकि पुलिस को आता देख किराना दुकान बंद कर श्रीकांत यादव भागने में सफल रहा. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
दुकान में इस ब्रांड का इतना पीस हुआ बरामद
सरकारी शराब दुकान समय से खुलता है और समय पर बंद होता है।इस बीच जिसको जरूरत होती है वो खरीदारी करते हैं. लेकिन देवघर का एक किराना दुकान में जब मर्ज़ी तब आपको ब्रांडेड शराब मिलता था। पुलिस ने श्रीकांत यादव के दुकान से
ROYAL CHALLENGER -34 पीस
ROYAL STAG-08 पीस
8 PM-14 पीस
SIGNATURE - 02 पीस
Blender's Pride - 15 पीस
Sterling Reserve - 1 पीस
Imperial Blue - 20 पीस
Royal Stag - 6 पीस
Kingfisher Beer - 10 पीस
Godfather Beer- 6 पीस
भारी मात्रा में देसी शराब के अलावा 200 ग्राम गांजा को ज़ब्त कर आगे की कारवाई कर रही है. एक छोटा सा किराना दुकान में शराब मिलना कहीं न कहीं सरकारी शराब दुकान की मिलीभगत से अवैध कारोबार फलने फूलने का इशारा कर रही है. खैर अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या सामने आता है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो