देवघर(DEOGHAR): देवघर में फ़ूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. फ़ास्ट फ़ूड खाने से बच्चा,महिला सहित 110 लोग बीमार पड़ गए हैं. आनन फानन में सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. अफरा तफरी के बीच स्थानीय विधायक रंधीर सिंह,पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुँच कर बीमार लोगों का हाल चाल चिकित्सकों से जाना. मामला सारठ थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात मनसा पूजा के दौरान भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था इसी बीच वहां लगे फ़ास्ट फ़ूड की दुकान पर चाऊमीन खाने के बाद सभी बीमार पड़ गए थे.
110 में 40 का चल रहा है इलाज 70 को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया
देवघर के सारठ बाउरी टोला में गुरुवार देर रात को चाट चोमिंग खाने से सैकड़ो लोग बीमार पड़ गये. आनन फानन में सभी को सारठ सीएचसी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक डॉ सोनू आनन्द, डॉ जीतेद्र कुमार एवं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा तुरंत सभी का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि की सारठ बाउरी टोला में माँ मनसा पूजा को लेकर गुरुवार रात को खोरठा गायक सतीश का प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. जिसमें एक चाट चोमिंग का दुकान लगा हुआ था. महिला, बच्चे सहित पुरुषों ने चोमिंग उस दुकान से खाया. खाने के कुछ देर बाद सभी बीमार हो गये. 110 में से 70 को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया बाकी 40 का इलाज चल रहा है.
विधायक,प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी पहुंचे
सूचना पाकर स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री रंधीर सिंह,पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह,मधुपुर एसडीओ आशीष अग्रवाल, बीडीओ पालाजोरी शिवाजी भगत,कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडेय, चितरा, पालाजोरी, मधुपुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम सारठ chc पहुँची. घटना के बाद डीसी विशाल सागर,सिविल सर्जन रंजन सिन्हा लगातार बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे. स्थानीय पुलिस द्वारा फ़ास्ट फ़ूड दुकान को जब्त कर लिया गया है. खाद्य पदार्थों की जांच आज की जाएगी. वहीं दुकानदार से पूछताछ कर सामग्रियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है. एक साथ इतनी संख्या में बीमार होने के बाद अस्पताल पहुँचे लोगों का इलाज ज़मीन पर भी हुआ. गनीमत रही कि तुरंत इलाज शुरू होने से बड़ी अप्रिय घटना घटने से बच गया नहीं तो आज सारठ सहित पूरे राज्य का माहौल गमगीन होता.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा