देवघर(DEOGHAR): देवघर में पुलिस के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने भारी मात्रा में अवैध गुटका और पान मसाला जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर देवीपुर थाना क्षेत्र स्थित एक दुकान से प्रतिबंधित गुटका, पान मसाला और भारी मात्रा में खैनी जब्त किया गया है. जनरल स्टोर से 5 बोरा में लगभग 2 हज़ार पैकेट प्रतिबंधित गुटका जब्त किया गया है.
झारखंड में नेशनल तम्बाकू कंट्रोल प्रोग्राम के तहत पान मसाला और गुटका पर पूर्ण प्रतिबंध है. देवघर में इस पर नज़र रखने के लिए चार सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है. इसी जांच दल के नोडल अधिकारी डॉक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. पहली बार होने के कारण फिलहाल दुकान संचालक को जुर्माना लगा कर कड़ी चेतावनी दी गई. जांच दल द्वारा की गई कार्रवाई में अवैध गुटका का कारोबार करने वालों के बीच हड़कंप है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर