देवघर(DEOGHAR): देवघर में वन विभाग की टीम ने आज सोमवार के दिन पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत भुइयां पालोजोर गांव में अवैध रूप से संचालित एक आरा मिल को गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया. देवघर वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शाह के निर्देश पर देवघर वन क्षेत्र पदाधिकारी एस डी सिंह के नेतृत्व में गठित वन विभाग की टीम भुइयां पलोजोर गांव पहुंची.वहां अजीत मंडल नाम के व्यक्ति के ने अहाते में अवैध रूप से चल रहे आरा मिल के मशीनों को जप्त किया और उसकी संरचना को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया.
अवैध आरा मिल पर चला वन विभाग का बुलडोजर
अहाते में मौजूद लकड़ी के बोटे को जब्त कर संरक्षण में ले लिया गया साथ ही अभियुक्त की पहचान कर उसके ऊपर विधिवत् कार्रवाई की जा रही है.जप्ती दल में वन विभाग के उप परिसर पदाधिकारी अमिष आशीष, आशुतोष, अनील, विक्रमजीत, कृष्णानंद आदि मौजूद थे।अवैध आरा मिल के खिलाफ वन विभाग के इस अभियान से अवैध रूप से संचालित आरा मिल मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा