देवघर(DEOGHAR): देवघर में एक बार फिर जमीन विवाद में गोली और बमबारी की घटना घटी है. मामला नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ मोहल्ले की है. इस घटना में 1 की मौत हो गई है जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि एक जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए दो पक्षों में वार्ता चल रही थी. इसी बीच दूसरे पक्ष की तरफ से 5 से 6 लोग वहां पर आए और बमबारी शुरू कर दी और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी शुरू कर दी. अचानक हुई बमबारी की घटना से मंगरु महथा की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस,सदर एसडीपीओ दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे.
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ़्तारी: पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही खुद एसपी सुभाष चंद्र जाट ने भी घटनास्थल से लेकर सदर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली. मौके पर बोलते हुए एसपी ने बताया कि जमीन विवाद में घटी घटना के पीछे जिन अपराधियों का हाथ है, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस टीम घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. एसपी ने बताया कि मृतक भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था और वो कई मामलों में जेल भी जा चुका है. एसपी ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर अपना काम कर रही है. सरेआम हुई इस घटना से आसपास में दहशत का माहौल बन गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर