देवघर(DEOGHAR): अप्रैल माह में जिस तरह से सूर्य का ताप कहर बरपा रहा है उसी हिसाब से अगलगी की घटना में इजाफा हो रहा है. देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में आज अग्निशमन विभाग द्वारा करोड़ों की संपत्ति के नुकसान होने से बचाया गया है. दरअसल भीषण गर्मी के कारण मोहनपुर थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर आज अगलगी की घटना घटी है. पहली घटना थाना के समीप बनारसी दास के घर में घटी जहां अचानक भयानक आग लग गई. स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई जब तक देवघर से अग्निशमन विभाग 18 किलोमीटर दूर पहुंची तब तक बनारसी दास की संपत्ति लगभग 5 लाख का अगलगी से नुकसान हो गया. बाद में दमकल कर्मियों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया.
जब तक आग पर काबू पाने की कोशिश की अग्निशमन विभाग को फोन आया की मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही कटवन गांव में श्याम सुंदर यादव के घर में आग लग गई. श्यामसुंदर दास के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित दमकल वहां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब लगभग दो लाख की संपत्ति का नुकसान हो गया था.
इसी दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र में तीसरी अगलगी की घटना हुईं. इसी थाना क्षेत्र के दही जोर में भीषण गर्मी से जंगल झाड़ी में आग लग गई. जिसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल झाड़ी में पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. जब तक आग पर काबू होता तब तक हजारों की बहुमूल्य लकड़ी नष्ट हो गयी थी. समय रहते अग्निशामक विभाग द्वारा जंगल पर काबू नहीं किया गया होता तो करोड़ों का नुकसान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. क्योंकि इस जंगल में बेशकीमती पेड़ पौधे लगे हुए हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा