देवघर(DEOGHAR):देवघर स्थित पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग रावणेश्वर बैद्यनाथ को मनोकामना लिंग के रूप में भी जाना जाता है. एक शक्तिपीठ होने के कारण यहां सालों भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. हवाई,रेल और सड़क मार्ग से जुड़े रहने की वजह से प्रतिदिन बाबा के भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रेल के बाद सड़क मार्ग से आने वालों की संख्या अत्यधिक हो रही है. निजी या व्यवसायी वाहनों के अत्यधिक प्रवेश के कारण मंदिर का क्षेत्र पूरी तरह पार्किंग स्थल के रूप में देखा जा सकता है.
सड़को पर पार्किंग से होती है परेशानी
सड़क,गली में वाहन खड़ा रहने से पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जहां तहां पार्किंग से चौड़ी सड़क भी तंग गली बन जाती है. अगर कोई अप्रिय वारदात हो जाये तो दमकल हो या अन्य गाड़ी को पहुंचने में घण्टों लग सकता है. सड़को से वाहनों के पार्किंग पर अब नगर निगम ने सख्ती अपनाने का योजना बनाया है. मंदिर के समीप स्थित नेहरू पार्क को पड़ाव क्षेत्र घोषित किया है. अब अगर आप अपना वाहन कहीं और स्थानों पर लगाते है. तो आपसे जुर्माना वसूलने के साथ साथ आपकी गाड़ी को सीज किया जा सकता है.
वाहनों के प्रकार के अनुसार लगेगा शुल्क
देवघर नगर निगम के आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र कुमार लाल ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को नेहरू पार्क के अलावा मंदिर क्षेत्र के इर्दगिर्द वाहन का पड़ाव नही होने का सख्त निर्देश दिया है. शिवगंगा के सामने नेहरू पार्क स्थित है,यही इस क्षेत्र का घोषित पड़ाव स्थल बना है.
नो पार्किग में गाड़ी लगाना पड़ेगा महंगा
अब अगर आप इस पड़ाव के अलावा कहीं और अपनी वाहन खड़ी करेंगे तो निगम द्वारा आपकी गाड़ी का चालान काट दिया जाएगा।इसे सख्ती से लागू करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. छोटी गाड़ी से लेकर बड़ी गाड़ियों तक का अलग अलग शुल्क निर्धारित किया गया है. हालांकि कितना पार्किंग शुल्क लगेगा यह तय अभी नही हो पाया है।शुल्क निर्धारण पार्किंग का टेंडर लेने वाले पर निर्भर है.
इन क्षेत्रों में अब रहेगा नो पार्किंग जोन
सड़क मार्ग से बाबा मंदिर पहुचने के लिए कई रास्ते है. पहले मंदिर से कुछ दूरी पर वाहन पड़ाव स्थल घोषित किया गया था. लेकिन अतिक्रमण को लेकर उन सभी पार्किंग स्थल को रद्द करते हुए नो पार्किंग जोन बना दिया गया है. शिवगंगा तट, मानसरोवर तट, लक्ष्मीपुर चौक, सीता होटल चौक, पंडित शिवराम झा चौक को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. इन क्षेत्रों में वाहन खड़ा करने पर आपसे जुर्माना वसूला जाएगा. अगर जरूरी पड़ी तो आपके वाहन को सीज भी किया जा सकता है.
नई पार्किंग व्यवस्था से भक्तों को होगी सुविधा
उम्मीद की जा रही है कि नई पार्किंग व्यवस्था से बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब असुविधा नहीं होगी. लेकिन देखने वाली बात होगी कि कब तक यह व्यवस्था सुचारू रूप से काम करेगा. अतिक्रमण मुक्त बाबा मंदिर क्षेत्र बनाने के लिए इसे पहला कदम माना जा सकता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा