देवघर (Deogarh) : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पूरे शहरी क्षेत्र में नगर निगम द्वारा वृहद पैमाने पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है.देवघर में एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया है. लगातार अभियान चलाने की बाबजूद भी अतिक्रमणकारियों द्वारा फिर से सड़क को अतिक्रमण कर लिया जाता है. आज पुरे तेवर के साथ निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया इस दौरान कई दुकानदारों से जुर्माना की तौर पर 37 हज़ार रुपए वसूला गया है. सड़क पर रखी गई गिट्टी, बालू,इट, मोटर पार्ट्स के समान इत्यादि को नष्ट कर जप्त किया गया है.इसके अलावा ठेला और खोमचा वाले को खदेड़ा गया है और लावारिस गुमटी को जप्त कर निगम द्वारा ले जाया गया है.
अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप
सड़क किनारे पैदल चलने वाले के लिए लगाया गया पेवर्स को बर्बाद करने वाले को चिन्हित कर 10 गुणा जुर्माना वसूलने की तैयारी निगम द्वारा की जा रही है.इतना ही नही जान बूझ कर दुकान के आगे अतिक्रमण करने वाले दुकानों को अब सील करने की बात की जा रही है.अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा की जा रही करवाई से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा