देवघर (DEOGHAR) : झारखंड में जल्द ही बिजली वितरण दर में वृद्धि हो सकती है. विद्युत दर में वृद्धि का निर्णय राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा की जाती है. विद्युत टैरिफ वृद्धि को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के टैरिफ पेटिशन पर जन सुनवाई के बाद राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत वितरण वृद्धि दर पर निर्णय लिया जाएगा. राज्य भर में कितना प्रतिशत विद्युत टैरिफ की वृद्धि हो इसके लिए आयोग द्वारा विभिन्न जिलों में जनसुनवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज देवघर से शिल्पग्राम में आयोग द्वारा जन सुनवाई की गई. इसमें विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी, स्थानीय चेंबर, व्यवसाई संघ एवं आम नागरिकों ने भाग लिया.
जनसुनवाई का किया गया आयोजन
जन सुनवाई के दौरान विद्युत विभाग द्वारा विद्युत वितरण दर बढ़ाने के लिए आयोग के सामने अपना पक्ष बारीकी से रखा. वही आम नागरिक से लेकर विभिन्न संघ द्वारा बिजली की समस्या एवं इसके निदान के लिए सुझाव भी दिया गया. जस्टिस अमिताव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोग के सदस्य की मौजूदगी में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था. मौके पर बोलते हुए गिरिडीह मंडल के विद्युत महाप्रबंधक पी.कुमार ने बताया कि विभाग ने बारीकी से दर वृद्धि के लिए अपना पक्ष रखा है और उम्मीद है जल्द ही इस पर आयोग अपना निर्णय लेगा. वही आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य भर में जन सुनवाई के बाद विद्युत दर वृद्धि में कोई निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का निदान के लिए ऊर्जा मेला के माध्यम से विभाग अपने स्तर से उपभोक्ताओं के समस्या का निदान कर रहा है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा