☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

देवघर:कल से #IamVerifiedVoter अभियान की शुरुआत, मतदाता जागरूकता के लिए तीन वर्गों में बांटा गया मतदान केंद्र, पढ़ें विस्तार से

देवघर:कल से #IamVerifiedVoter अभियान की शुरुआत, मतदाता जागरूकता के लिए तीन वर्गों में बांटा गया मतदान केंद्र, पढ़ें विस्तार से

देवघर(DEOGHAR):लोकसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है.चुनाव में मतदाताओं का अत्यधिक भागीदारी हो इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर कल से#IamVerifiedVoter सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा.इसको लेकर देवघर समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और मीडिया कर्मियों के साथ अलग-अलग बैठक कर अभियान की विस्तृत जानकारी दी.कल से शुरू हो रहे इस अभियान में उपायुक्त ने प्रत्येक मतदाता से अपील की है कि वे अपना नाम मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची से खोजकर एक सेल्फी लेकर अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #IamVerifiedVoter अंकित कर डालें.उपायुक्त ने बताया कि अगर 18 वर्ष के ऊपर आयु वाले का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार के लिए आवेदन देकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं.इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर या फिर वोटर सर्विस पोर्टल voter.eci.gov.in के माध्यम से या बीएलओ अथवा संबंधित कार्यालय में फॉर्म भरकर अपना पंजीकरण करने एवं सुधार करवा सकते हैं.  

इतना मतदान केंद्र और इतना वोटर है जिला में

लोकतंत्र में सभी को मताधिकार का अधिकार है.इसी के तहत महिला,पुरुष के अलावा थर्ड जेंडर भी आते हैं.देवघर जिला में 11 मतदाता थर्ड जेंडर के है।इनमे से 9 मतदाता सिर्फ देवघर में बाकी 1-1 मतदाता मधुपुर और सारठ विधानसभा के है.देवघर जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र आता है.जबकि जिला का सारवां प्रखंड दुमका के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में आता है.अगर सारठ विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो इसमें जामताड़ा का करमाटांड़ प्रखंड इसके अंतर्गत आता है जबकी पूरा सारठ क्षेत्र दुमका लोकसभा के अधीन हो जाता है.देवघर जिला की जनसंख्या 18 लाख 37 हज़ार 560 है जिसमें 9 लाख 43 हज़ार 861 पुरुष और 8 लाख 93 हज़ार 699 महिलाएं है.मतदाता की बात करें तो देवघर जिला में कुल 10 लाख 95 हज़ार 850 मतदाता है.जिनमें 11 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं.अब विधान सभावार मतदाताओं की बात करें तो देवघर विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 25 हज़ार 703 मतदाताओं में 2 लाख 22 हज़ार 461 पुरुष और 2 लाख 3 हज़ार 233 महिला मतदाता है.वही मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 60 हज़ार 691 मतदाताओं में 1 लाख 87 हज़ार 654 पुरुष जबकी 1 लाख 73 हज़ार 36 महिला मतदाता है.वहीं सारठ विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 9 हजार 456 मतदाताओं में 1 लाख 59 हजार 841 पुरुष मतदाता और 1 लाख 49 हज़ार 614 महिला और 1 थर्ड जेंडर मतदाता है। मतदाता सूची की प्रकाशन के बाद देवघर में 18 से 19 साल के 40328,20 से 29 साल वाले 2 लाख 86 हज़ार और 30 से 39 वर्ष वाले 2 लाख 83 हज़ार मतदाता है.   

स्थानीय लोगों की प्रतिभा दिखेगा मतदान केंद्रों पर

जिला के 1073 भवनों में 1245 मतदान केंद्र बनाया गया है.उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि सभी आदर्श बूथ है.महिला,युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए मतदान केंद्रों को तीन वर्ग में बांटा गया है.उपायुक्त ने बताया कि 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर महिलाओं की संख्या अधिक या युवाओं की संख्या अधिक है उस बूथ पर स्थानीयों की मदद ली जाएगी.इसके अलावा स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को बूथों पर प्रदर्शित किया जाएगा ताकि अत्यधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.इसके अलावा कई यूनिक बूथ भी बनाया जाएगा, जहां सिर्फ मतदान कर्मी से लेकर पुलिस कर्मी सभी महिलाएं रहेंगी.थीम बेस्ड बूथों पर स्थानीय कलाकारों की कला को प्रदर्शित कर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा.उपायुक्त ने बताया कि आने वाले सालों में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग जहां 4 से 5 सौ लोग रहते हैं वहां भी मतदान केंद्र बनाया जाएगा. 

रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा 

Published at:02 Mar 2024 03:38 PM (IST)
Tags:Election CommissionElection Commission of inidia#IamVerifiedVoter campaign polling stations divided polling stations divided into three sections #IamVerifiedVoter campaign from tomorrow#IamVerifiedVoter campaign deogharDeoghar newsDeoghar news todayjharkhand newsjharkhand news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.