देवुघर (DEOGHAR): देवघर साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस द्वारा देवघर के पालोजोरी और सारठा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार कुख्यात अपराधी समेत 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. जानकारी के अनुसार साइबर पुलिस द्वारा यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर किया गया था.
पुलिस अपराधियों से जानकारी इकट्ठा करने में जुटी
पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के पास से 33 मोबाइल, 50 सीम कार्ड और पांच विभिन्न एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के द्वारा कूरियर सर्विसेज के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर से छेड़छाड़ करने के अलावा मोबाइल स्क्रीन शेयरिंग एप्स के माध्यम के साथ-साथ गैर सरकारी और सरकारी सहित. कई कंपनियों के लूप हॉल को चिन्हित कर भोले-भाले जनता को प्रलोभन देकर कर उन्हें अपने ठगी का शिकार बनाते थे. बता दें कि देवघर जिला के लिए दूसरी सबसे बड़ी घटना मानी जा सकती है. इससे पहले भी साइबर पुलिस ने 18 शातिरों की गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल पुलिस पकड़े गए साइबर अपराधियों से पूछताछ कर अन्य सदस्यों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा