देवघर (DEOGHAR): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 16 दिसंबर को ख़ातियानी आभार यात्रा देवघर में प्रस्तावित है. इसको लेकर झामुमों गठबंधन के नेता सहित जिला प्रशासन मुस्तैदी से अपना अपना काम कर रही है. सीएम का कार्यक्रम आर.मित्रा स्कूल मैदान में आयोजित किया जाना है. इस दौरान सीएम कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
मंत्री ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन ने विशेष रणनीति बनाई गई है. सोमवार की रात झारखंड के मंत्री हाफिजुल हसन,झामुमों के नेताओं और एसपी सुभाष चंद्र जाट ने आर. मित्रा स्कूल मैदान पहुंच कार्यक्रम स्थल में चल रही तैयारी का जायजा लिया. झारखंड के मंत्री और स्थानीय मधुपुर के विधायक हाफिजुल हसन ने तैयारियों का जायजा लिया.
ऐतिहासिक होगा सीएम का जोहार यात्रा
मौके पर हाफिजुल हसन ने बताया कि मुख्यमंत्री का खतियान जोहार यात्रा देवघर में ऐतिहासिक होने वाला है. 1932 के खतियान को लागू करने के लिए देवघर की अपार जनता मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए जिलाभर से कोने कोने से आयेंगे. वही सभी की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. सभी संभावित स्थानों पर दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. किसी भी नागरिक को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर