देवघर(DEOGHAR): देवघर में चौकीदारों की सीधी नियुक्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज परीक्षा लिया गया. जिला के 10 केंद्रों में दंडाधिकारी और सुरक्षा के बीच चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को संपन्न कराया गया. अब परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा. परिणाम आते ही सफल अभियर्थियों का फिजिकल जांच का आयोजन होगा.
288 पद के लिए लगभग 4 हज़ार अभियर्थी ने किया था आवेदन
परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर ऑब्जर्वर एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की सहायता से कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन हुआ. जिला के उपायुक्त विशाल सागर, डीडीसी नवीन कुमार, देवघर और मधुपुर के एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जिला भर में चौकीदार के रिक्त पड़े 288 पदों के लिए 4 हज़ार से अधिक अभियर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें पीजी और स्नातक करने वाले बेरोजगार भी आज परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा देने वाले अभियर्थियों को अब परिणाम का इंतजार है. सफल अभियर्थियों का जिला प्रशासन द्वारा शारिरिक जांच, माप और दौड़ का आयोजन किया जाएगा.
जिला के इन केंद्रों पर सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ परीक्षा
चौकीदार नियुक्ति परीक्षा के लिए जिला में इन केंद्रों पर आयोजित हुआ.देवघर अनुमंडल अन्तर्गत आर.मित्रा डिस्ट्रीक्त सीएम एसओई आर.एल. सर्राफ उच्च विद्यालय,सीएमएसओई मातृ मंदिर बालिका विद्यालय,गोवर्धन साहित्य हाई स्कूल, दिनबंधु मिडिल स्कूल एवं मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत एमएलजी उच्च विद्यालय,अंची देवी सर्राफ बालिका +2 उच्च विद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय,संत जोसेफ उच्च विद्यालय और न्यू संत जेवियर हाई स्कूल है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा