देवघर(DEOGHAR):देवघर के सारवां थाना क्षेत्र का रहनेवाला 8 वर्षीय आयुष कुमार कल डोभा डूब गया था.आनन-फानन में परिजनों ने उसको उठाकर नजदीकी सारठ सीएचसी ले जाया गया .प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया,लेकिन परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सारठ सीएचसी में जोरदार हंगामा करते हुए पथराव शुरू कर दिया था.
जिसमे सीएचसी प्रभारी जियाउल हक एवं डॉक्टर शोनु आनन्द घायल हो गए थे
परिजनों के अनुसार बच्चे को कुआं में डूबने के बाद जिंदा हालत में सारठ सीएचसी लाया गया था, लेकिन इलाज में डॉक्टरों के द्वारा लापरवाही किया गया. जिससे बच्चे की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और डॉक्टर व कर्मचारी के साथ हाथापाई करते हुए पथराव करने लगे थे.जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया था और भगदड़ मच गयी थी.वहीं आक्रोशित परिजनों ने एम्बुलेंस सरकारी क्वार्टर और अस्पताल के खिड़की के शीशे को पथराव कर तोड़ दिया था पुलिस के आने के बाद स्थिति को सामान्य किया गया.
मारपीट के विरोध में धरना पर बैठे डॉक्टर
ग्रामीणों द्वारा डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ की गई मारपीट की घटना के विरोध में आज सारठ सीएचसी में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा धरना दिया जा रहा है.
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ओपीडी सेवा को आज बंद कर दिया गया है.हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा चालू है.सीएचसी प्रभारी जियाउल हक ने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक ओपीडी सेवा बंद रहेगी.ओपीडी सेवा बंद होने के कारण कई मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा