देवघर(DEOGHAR): ट्रक या अन्य मालवाहक वाहन से पशु की तस्करी तो होती ही है लेकिन देवघर में बोलेरो गाड़ी से भी तस्करी जोरो पर है.पशु तस्करी या तो अवैध रूप से जिला में जारी या फिर चुराकर दूसरे जिला भेज दिया जाता है.कुछ ऐसा ही मामला देवघर में सामने आया है.
गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मामला आया सामने
देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा रोड में तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई.गाड़ी गिरने के बाद इसका चालक और सहयोगी मौका से फरार हो गए.सड़क किनारे खाई में गिरने के बाद जोरदार आवाज सुनाई दी.आवाज़ सुनते ही आसपास के ग्रामीणों का जुटान घटनास्थल पर होने लगा.ग्रामीणों ने देखा की गाड़ी में दुधारू पशु छटपटा रही है.ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.मौके पर मधुपुर थाना की पुलिस पहुँच कर ग्रामीणों के सहयोग से पशुओं को सुरक्षित बोलेरो से निकाला.बोलेरो में 6 दुधारू पशु को ठूँस ठुश कर बाहर ले जाया जा रहा था.
शंका है कि सभी दुधारू पशु चोरी की है
शंका जाहिर की जा रही है कि सभी दुधारू पशु चोरी की है और इसे देवघर के रास्ते बाहर ले जाया जा रहा होगा.फिलहाल पुलिस रेस्क्यू किये सभी पशुओं को स्थानीय ग्रामीणों के जिम्मा सौंप कर पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है.घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जप्त कर लिया गया है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा