देवघर(DEOGHAR): देवघर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के परिजनों में जमकर तू तू मैं मैं और हंगामा हुआ. नगर थाना क्षेत्र के बाजला चौक के समीप स्थित डॉ सतीश ठाकुर के नर्सिंग होम का यह मामला है. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही और इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. करीब 4 माह का बच्चा कल रात सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उसे भर्ती कराया गया था. परिजनों का मानना है कि चिकित्सक दवाई पर दवाई चला रहे हैं जिससे काफी पैसा भी खर्च हो रहा है. लेकिन बच्चे की हालत में कोई भी सुधार नहीं हो रहा है. इसी बात को लेकर जब बच्चे के अभिभावक डॉक्टर से मिले तो दोनों के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई. बच्चा के परिजन अस्पताल में हंगामा खड़ा करने लगे तो मामले को गंभीरता से देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. थाने की पुलिस नर्सिंग होम में पहुंचकर मरीज के परिजन और चिकित्सक से बात की. काफी लंबी बहस के बाद नतीजा कुछ नहीं निकला. चिकित्सक की माने तो बच्चा की हालत गंभीर होता देख उसे वेंटिलेटर लगाया गया है. चिकित्सा का दावा है कि जो बीमारी इस बच्चे में है उसको देखते हुए 12 से 15 दिन तक वेंटिलेटर पर ही रखा जाएगा तब इसकी स्थिति में सुधार होगी. वहीं सूत्रों की माने तो बच्चा दम तोड़ चुका है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा