देवघर(DEOGHAR):नवरात्र में मां दुर्गा की उपासना को लेकर भक्तो में काफी उत्साह है लोग बड़ी संख्या में मां का दर्शन करने के लिए पूजा-पंडालो में पहुंचने लगे है. वही देवघर के केन्द्रीय कारा में कैदियो द्वारा भी कलश स्थापित कर पूरे भक्तिपुर्ण माहौल में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है.जेल प्रशासन द्वारा भी इन भक्तो के लिए जेल के अंदर विशेष व्यवस्था की गयी है.
भक्ति भाव से कर रहे हैं नवरात्र,सभी फलाहार पर
देवघर के केंद्रीय कारा में बंदियो द्वारा पूरी भक्ति भावना के साथ कलश स्थापित कर पिछले 8 दिनों से मां दुर्गा की उपासना की जा रही है.इसके लिए जेल के अंदर खुद कैदियों द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है.जेल के कैदियों कि माने तो मां दुर्गा की उपासना से उनके अंदर एक खास तरह की शक्ति का संचार होता है जो उन्हें अपराध वोध की ओर प्रेरित करता है.
जेल प्रशासन द्वारा हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है
देवघर केंद्रीय कारा के काराधीक्षक सीपी सुमन ने बताया कि जेल परिसर में 8 ऐसे बंदी है जो पूरी तरह फलाहार रहकर मां दुर्गा का अनुष्ठान कर रहे है और जेल प्रशासन द्वारा भी उन्हे हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.नवरात्र के अवसर पर जेल परिसर मे कैदियो द्वारा मां की अनुष्ठान से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.कैदियो द्वारा इस तरह कलश स्थापित कर मां की अराधना से उन्हे प्रत्यक्ष रुप से क्या लाभ होगा यह तो स्पष्ट नही है लेकिन अपराध जगत के अंधेरे से जीवन की मुख्यधारा में लौटने की शक्ति उन्हे अवश्य प्राप्त होगी ऐसा बंदियो का विश्वास है.
रिपोर्ट- ऋतुराज सिन्हा