देवघर (DEOGHAR): देवघर के देवीपुर में सड़क हादसे में शनिवार के दिन एक 70 वर्षीय बुजुर्ग याकूब मियां की मौत हो गई. आपको बता दें कि याकूब मियां अपने घर से वृद्धा पेंशन की राशि ग्राहक सेवा केंद्र से निकालने के लिए निकले थे, इसी दौरान तेज रफ्तार टाइल्स लदे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया जिससे ये दुर्घटना हो गई.
पेंशन लेने निकले 70 बर्षीय बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत
आपको ता दें कि ये पूरी घटना देवीपुर-भिरखीबाद मुख्य सड़क के रहबाद जोरिया के पास की है. मामले में बताया जा रहा है कि मृतक स्थानीय खुट्टाबांध का रहने वाला था. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की ओर से मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया. जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर मामले को शांत करना चाहा, लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए.
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़कर थाना मही जब ट्रैक्टर मालिक की ओर से उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम को खत्म किया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं याकूब की मौत के बाद उनके परिवार में गम का माहौल है.
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा