जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड में भले मानसून की बारिश नहीं हो रही है कि यहां डेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है. जमशेदपुर में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर अब जिला प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. जहां आज कदमा बाजार में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर अपर आयुक्त कृष्ण कुमार पूरे बाजार में डेंगू से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. जहां सैकड़ो सफाई कर्मियों के बीच सफाई और डेंगू से कैसे निपटा जाए, उसको लेकर नगर अपर आयुक्त कृष्ण कुमार ने अलर्ट जारी किया.
जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
नगर अपर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि पिछले साल शहर में डेंगू का डर काफी बढ़ गया था. स्थिति ऐसी थी कि मरीज के लिए अस्पताल में बेड नहीं उपलब्ध हो पा रहा था. इस बार डेंगू को शहर में नो एंट्री का संकल्प लेते हुए, पूरे शहर में साफ सफाई के साथ-साथ डेंगू पर लगाम लगाया जाएगा. जिसको लेकर जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के सैकड़ो सफाई कर्मी युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे हैं. साफ सफाई के साथ-साथ घरों में डेंगू का लार्वा पर लगाम लगाया जा रहा है.
पढ़ें नगर अपर आयुक्त ने लोगों को क्या चेतावनी दी
वही नगर अपर आयुक्त ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लापरवाही बरती गई तो और दुकानों और घरों में डेंगू के लार्वा मिला, तो घर या दुकान के मालिकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा. इसलिए डेंगू को लेकर सभी सावधान रहें.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा