रांची(RANCHI): झारखंड में अवैध खनन का मामला गर्म है. चाहे साहेबगंज हो या पलामू पूरे झारखंड में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया गया है.अवैध खनन में झारखंड में ED जांच कर रही है. लेकिन अब भाजपा अवैध खनन की जांच विधानसभा कमिटी से करने की मांग कर रही है. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने सदन में अध्यक्ष से मांग की है कि झारखंड में अवैध खनन का जिक्र पूरे देश में हो रहा है. इसमें साहिबगंज तो सबसे अव्वल है,लेकिन पलामू में भी पहाड़ गायब हो गए हैं.नदी से बालू बाहर भेजा गया. बड़े पैमाने पर पलामू में भी अवैध खनन किया गया है. लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब इस मामले में विधायक ने विधानसभा से एक कमिटी बना कर अवैध खनन मामले में जांच की मांग की है.
वहीं बोकारो विधायक विरंची नारायण ने भी सदन में अवैध खनन के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा कि तीन साल में राज्य भर में अवैध पत्थर खनन से संबंधित की मामले सामने आए. इसमें अवैध विस्फोटकों के इस्तेमाल का भी मामला सामने आया. राज्य में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का खनन घोटाला हुआ. अब इसकी जांच एनआइए से करानी चाहिए.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
