देवघर(DEOGHAR): देवघर में आजसू पार्टी द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर जिला स्तरीय न्याय मार्च का आयोजन किया गया. स्थानीय अंबेडकर चौक से शुरू हुई यह न्याय मार्च विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए होते समाहरणालय पहुँची. पूर्व से ही निर्धारित इस कार्यक्रम के तहत इस न्याय मार्च में बड़ी संख्या में आजसू पार्टी के जिला, नगर एवं प्रखंड के पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. समाहरणालय पहुँच कर सरकार के नाम उपायुक्त को राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय विभिन्न मुद्दों पर मांग पत्र सह ज्ञापन सौंपा.
7 सूत्री मांगो में क्या है शामिल
7 सूत्री मांगो में खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करना, जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करना, पूर्व में जो जातियां अनुसूचित जनजाति की सूची में थे उन्हें पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करना, सरना धर्म कोड लागू करना, बेरोजगारों को खतियान आधारित स्थानीय नीति के तहत रोजगार देना, झारखंड के संसाधनों की लूट बंद करना एवं झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देना इत्यादि अन्य मुद्दों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु मांग पत्र के माध्यम से सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया. इसके साथ ही देवघर जिला एवं सभी 10 प्रखंडों के स्थानीय समस्या को भी जिला उपायुक्त के सामने रखा गया एवं सभी मुद्दों का निदान के लिए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की गई है.
मौके पर ये सभी रहे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सचिव राजा सहानी, केंद्रीय सचिव विनोद कुमार, केंद्रीय सचिव अरुण महतो और केंद्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह उपस्थित रहे. मौके पर आजसू पार्टी देवघर जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य द्वारा कहां गया कि झारखंड की जनभावना और बड़ी आबादी के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज देवघर जिला में सामाजिक न्याय मार्च निकाली गई.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा