रांची(RANCHI): रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी देने मामले में दिल्ली पुलिस ने रांची से दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. बता दे कि शुरुआती जाँच के दौरान एक फ़ोन कॉल से लोकेशन को ट्रेस करते हुए दिल्ली पुलिस रांची पहुंचकर कांके थाना क्षेत्र के हेचल गांव से 2 संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस कार्यवाही में दिल्ली पुलिस के साथ राँची पुलिस भी मौजूद रहीं. हालाँकि अभी इस धमकी देने वाले मेन सरगना को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार इन दोनों से पूछताछ में कई जानकारी पुलिस को मिलेगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रंगदारी मामले में पुलिस को मिली सफलता
बता दें कि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी माँगी गई है. इतना ही नहीं पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है. जिसके बाद इस मामले में झारखंड पुलिस को जानकरी देते हुए दिल्ली पुलिस के पास मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले में रेस दिख रही है. बता दे कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है जिस कारण रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ दिल्ली में थे. तभी उन्हें मोबाइल मैसेज के माध्यम से उनसे रंगदारी की मांग की गई है. इ पूरे मामले पर संजय सेठ ने बताया कि 50 लाख रुपए तीन दिन के अंदर रंगदारी देने की धमकी दी गई है. जानकारी के अनुसार बताया गया कि सांसद संजय सेठ को झारखंड के ओरमांझी क्षेत्र के होसिर से यह मैसेज आया है. जिसे बाद इसी आधार पर पुलिस की ओर से तकनीकी मदद से मैसेज भेजने वाले को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं.