☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

सीएम हेमंत पर दीपक प्रकाश का वार, कहा सरकार देती है भ्रष्टाचारियों को पनाह

सीएम हेमंत पर दीपक प्रकाश का वार, कहा सरकार देती है भ्रष्टाचारियों को पनाह

देवघर(DEOGHAR): झारखंड में पूजा सिंघल के बाद छवि रंजन दूसरे आईएएस अधिकारी है. जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने हिरासत में लिया है. झारखंड में इन दिनों ईडी की ओर से की जा रही कार्यवाही पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. और कहा है कि वर्तमान झारखंड सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. यही कारण है कि झारखंड को और खनिज संपदाओं को लूटने में आईएएस अधिकारी बिचौलिया की भूमिका निभा रहे हैं.

ऐसे अधिकारियों को जेल जाना चाहिए, जो बिचौलियों का काम करते हैं

दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया है कि यहां की बेशकीमती संपदा को लूटने के लिए दिल्ली से बड़े बड़े दलाल आ रहे हैं. जिन्हें यहां के अधिकारी,नेता और बिचौलिया लूटने का मौका देते हैं. ऐसे में इन अधिकारियों पर ईडी की कार्यवाही का झारखंड की जनता स्वागत कर रही है. दीपक प्रकाश ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगना चाहिए. राज्य का विकास तब होगा, जब झारखंड भ्रष्टाचार से मुक्त होगा. इन्होंने इशारे इशारे में कहा कि ऐसे अधिकारियों को जेल जाना चाहिए जो बिचौलियों का काम करते हैं.

बीजेपी के डर से हेमंत सरकार नगर निगम का चुनाव नहीं कराना चाहती

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार नगर निगम का चुनाव नहीं कराना चाहती है. बीजेपी के डर से वर्तमान सरकार शहर कि सरकार नहीं बनाना चाहती हैं. हेमंत सोरेन को मालूम है कि अगर निगम का चुनाव हुआ तो, सभी जगह बीजेपी के लोग जीतेंगे. इसी डर की वजह से सरकार चुनाव कराने से पीछे हट रही है. शहर का जनप्रतिनिधि नहीं चुने जाने से विकास रुक जाएगा. और 14वीं वित्त का पैसा नहीं मिलेगा. हेमंत सरकार न्यायालय के निर्णय पर ओबीसी आरक्षण के तहत अविलंब निकाय चुनाव कराने की घोषणा करे.

कर्नाटक में बहुमत के साथ खिलेगा कमल- दीपक प्रकाश

पूरे देश भर की राजनीति इनदिनों कर्नाटक चुनाव पर टीकी हुई है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के रुप में सभी राजनीतिक दल इसे देख रहे है. और सभी पूरे दमखम के साथ कर्नाटक चुनाव लगे हुए हैं. हाल ही कर्नाटक से लौटे झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि इस बार कर्नाटक की जनता नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था बनाई हुई है. राज्य के विकास के को लेकर वहां बहुमत के साथ कमल खिलेगा और सरकार बनेगी.

देवघर बीजेपी कार्यालय का हुआ भूमि पूजन और शिलान्यास

झारखंड के हर जिले में बीजेपी का कार्यालय खुलेगा. इसी कड़ी में आज 5 मई को देवघर में कार्यालय खोलने का भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ. कार्यालय भवन निर्माण की आधारशिला रखने के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, महामंत्री प्रदीप वर्मा, पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक रंधीर सिंह,  पूर्व मंत्री लुईस मराण्डी,  देवघर जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से सम्पन्न हुआ. देवघर भाजपा दीपक प्रकाश ने कहा कि महादेव की नगरी शिव शक्ति के इस पवित्र भूमि पर अच्छा, अत्याधुनिक और सुसज्जित कार्यालय का निर्माण होगा. जहां से पार्टी के काम का विस्तार और जनता की समस्याओं का केंद्र बिंदु बनेगा.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा 

Published at:05 May 2023 02:48 PM (IST)
Tags:Deepak's attack on Hemant said the government gives shelter to the corrupt
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.