गढ़वा (GARHWA): गढ़वा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल सदर थाने की पुलिस ने बिहार राज्य के कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग का मुख्य सरगना दीपक यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शहर के सोनपुरवा स्थित अंतरराजिये बस डिप्पो से दीपक यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी दीपक पाण्डेय ने इसकी जानकारी दी है.
एक लाख रुपए चोरी कर भाग रहा था दीपक यादव
जानकारी देते हुए एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा की यह व्यक्ति पिछले कई दिनों से गढ़वा में रहकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इसी दौरान एक मोटरसाईकिल के डिक्की में रखे एक लाख रुपए निकाल कर भाग रहा था. पुलिस को जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस ने ज़ब कड़ी पूछताछ की तो गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम दीपक यादव बताया. जो की बिहार के कोढ़ा गांव का रहने वाला है.
यूपी-बिहार-झारखंड समेत छत्तीसगढ़ में कई मामले दर्ज
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी कोढ़ा गैंग का मुख्य सरगना है. उसपर उत्तर प्रदेश,बिहार,छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के कई जिलों में कुल दस मामले दर्ज है. कुछ वर्ष पहले ,उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली भी लगी थी. इसके साथ गिरोह के तीन अन्य सदस्य फरार हो गया है. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इसके पास से दो मोटरसाईकिल, कैश के साथ अन्य सामान बरामद किया है.