रांची(RANCHI) : झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को पार्टी ने बड़ा दायित्व दिया है. उन्हें राज्यसभा में सचेतक बनाया गया है. दीपक प्रकाश हाल ही में बिहार भाजपा के सह प्रभारी बनाए गए हैं. मालूम हो कि दीपक प्रकाश 2020 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.
जानिए पूरी जानकारी दीपक प्रकाश की नियुक्ति के बारे में
दीपक प्रकाश भारतीय जनता पार्टी के पुराने नेता रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम किया. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी में उन्होनें अनेक पदों पर दायित्व का निर्वहन किया. दीपक प्रकाश प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भी रहे. साथ ही महामंत्री के तौर पर उन्होंने काम भी किया. 25 फरवरी 2020 को उन्हें झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था. उसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया. जिसके बाद वे जुलाई, 2020 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए.
कुछ दिनों पूर्व दीपक प्रकाश को बिहार बीजेपी का सह प्रभारी बनाया गया. बिहार जैसे प्रदेश में दीपक प्रकाश को सह प्रभारी का दायित्व देना बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अब उन्हें राज्यसभा में सचेतक बनाया गया है. वे पार्टी के सचेतक होंगे. इस बारे में दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो दायित्व दिया है, वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से इस दायित्व को पूरा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के प्रति आभार जताया.