धनबाद(DHANBAD) | खुद भी खुश रहिये ,वंचित समाज को भी सहयोग करिये. ऐसे उद्देश्य से दीक्षा महिला मंडल की ओर से रविवार को कोयला नगर के नेहरू कॉम्प्लेक्स परिसर में दो दिवसीय आनंद मेला की रविवार को शुरुआत हुई. आनंद मेला की अध्यक्ष मिली दत्ता के नेतृत्व में 80 से अधिक स्टॉल पर विभिन्न आर्ट एवं क्राफ्ट ,खाद्य व्यंजनों, हथकरघा उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके अलावा इस मेले में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समावेश भी देखने को मिला. गरीब छात्रों, महिला पुलिसकर्मियों, महिला डॉक्टरो को भी सम्मानित किया गया.
सांसद पीएन सिंह थे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद पीएन सिंह थे. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी आनंद मेला में हिस्सा लेने का अवसर मिला था. लेकिन इस वर्ष का कार्यक्रम अधिक भब्य और उपयोगी है. संदेशवाहक है. सबसे बड़ी बात यह है कि आनंद से दूर लोगों की भी यह महिला समिति सुध ले रही है. गरीब छात्रों को भी सम्मानित कर रही है. पुरस्कृत कर रही है. उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि महिलाएं राजनीति के क्षेत्र में भी आये. केंद्र सरकार ने 24 के बाद वाले चुनाव में 33% आरक्षण का नियम बनाया है. 33% आरक्षण महिलाओं को मिलेगा. महिलाएं राजनीति क्षेत्र में आगे बढ़ेगी तो समाज में ताकत आएगी, समाज में सुधार होगा.
सोमवार को भी चलेगा कार्यक्रम
यह कार्यक्रम सोमवार को भी चलेगा. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं हिस्सा ले रही है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह आनंद मेला सच में सभी तबकों के लिए आनंद लेकर आया है. आनंद मेला की अध्यक्ष मिली दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल की कोलियारियों से महिला मंडल की सदस्यों ने तो यहां अपना स्टॉल लगाया ही है, बाहर की कंपनियां भी यहां पहुंची हुई है. उन्होंने बताया कि इस मेले के आयोजन से जो आमदनी होती है या होगी, वह गरीब लोगों के कल्याण के काम आएगी. उन्होंने लोगों से इसमें सहयोग और समर्थन की अपील की.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट