रांची(RANCHI): भाजपा से निष्कासित नेत्री सीमा पात्रा की जमानत याचिका पर SC/ST कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के पश्चात फैसला सुरक्षित रख लिया है. जानकारी के अनुसार 9 नवंबर को फैसला सुनाया जाएगा.
सीमा पात्रा पर आदिवासी दिव्यांग युवती को बंधक बनाकर दुर्व्यवहार,अत्याचार और प्रताड़ना करने का आरोप है.घरेलू मेड सुनीता के द्वारा अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 31 अगस्त को सीमा पात्रा की गिरफ्तारी हुई. 8 साल से बंधक बनाकर घरेलू मेड से अत्याचार और शोषण कर रही थी.गर्म तवे से शरीर पर दागा करती थी.सीमा पात्रा रिटायर्ड आईएएस की पत्नी है.मालूम हो कि सीमा पात्रा के बेटे ने दोस्त के माध्यम से पीड़िता सुनीता को सीमा पात्रा के चुंगल से मुक्त कराया था.