टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राज्य में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह अब पुलिस- प्रशासन को भी नहीं बक्श रहें. अपराधी इतने बेखौफ हैं कि अब वो मंत्री और नेता को भी अपना निशाना बनाने में लगे हैं. नया मामला राज्य के शिक्षा मंत्री से जुड़ा हुआ है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगन्नाथ महत्व को बुधवार को किसी अज्ञात ने स्पीड पोस्ट के जरिए जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा. उनको यह पत्र उनके बोकारो के आवास कार्यालय भंडारीदह चंद्रपुरा के पते पर मिला है. मंत्री ने बोकारो के पुलिस अध्यक्ष को इसकी जानकारी देते हुए इसकी जांच करने का निर्देश दिया है.
1932 के खतियान संबंधित बात नहीं करने की चेतावनी
बता दें कि यह पत्र फारवर्ड टीचर्स इंटर, डिग्री कॉलेज के नाम से भेजा गया है. पत्र भेजने वाले व्यक्ति में मंत्री को इंटर और डिग्री कॉलेजों का अनुदान बढ़ाने और 1932 के खतियान संबंधित बात नहीं करने की धमकी दी है. पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश के लोग कॉलेजों में काम करते हैं कॉलेजों का अनुदान बढ़ाया जाए. पत्र में राजकीय उच्च डिग्री कॉलेजों का भी नाम शामिल किया गया है. इसके साथ ही पत्र में शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन के नाम का भी जिक्र किया गया है. पत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के लिए मुर्दाबाद लिखा गया है.
लगातार दो दिन से मिल रहा था धमकी भरा पत्र
बुधवार को यह धमकी भरा पत्र पहला पत्र नहीं था. जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री के आवास पर यह पत्र पिछले 2 दिनों से आ रहा है. तीन पन्नों का यह पत्र अलग-अलग दिन आया. मंत्री को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके रांची स्थित आवास पर भी पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. इस संबंध में एसपी बोकारो चंदन झा ने बताया कि शिक्षा मंत्री को पत्र के माध्यम से दी गई धमकी संबंधित जानकारी उन्हें मिली है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसको लेकर जो भी ऐहतियाती कदम जरूर उठाए जाएंगे.