टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-गरीबों को सरकारी अनाज हर महीने मिलता है. लेकिन, डिलरों ने इनके निवाले को छीनने पर आमदा है. दरअसल, लौहनगरी जमशेदपुर के गम्हरिया प्रखंड में अनाज बांटने वाले डिलर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. उनकी दबंगई दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. आरोप है कि डीलर अंगूठा ले लेते हैं, लेकिन अनाज नहीं देते हैं. कार्डधारियों ने डीसी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, अभी तक कोई कार्रवाई डिलरों पर नहीं की गई है, इससे लोगों में निऱाशा है.
अंगूठा लेकर अनाज नहीं देने का आरोप
कार्डधारियों ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए आरोप लगाया कि बुरुडीह पंचायत के अंतर्गत बड़ामारी गांव के पीडीएस डीलर रामू हांसदा अंगूठा लेकर अनाज नहीं देते हैं. इसके साथ ही राशन कार्ड रद्द करने की धमकी भी दी जाती है. कार्डधारियों ने जिले के डीसी से शिकायत कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. डिलरों पर आरोप है कि कभी-कभी किसी महीने लाभुको से दो-तीन किलो अनाज की कटौती भी की जाती है.
मामले की नहीं हुई है जांच
डिलरों की मनमानी को लेकर कार्डधारियों ने 26 सितंबर को डीसी के जनता मिलन में इसे लेकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन, अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बताया जा रहा अभी तक जांच भी नहीं की गई है. लाभुकों में इसे लेकर रोष है, उनका कहना है कि इससे डीलर का मन बढ़ जाएगा और उनकी मनमानी बढ़ जायेगी.
डिलरों की तरफ से की जा रही मनमानी का मामला काफी सुर्खियां इलाके में बटोर रहा है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि देर से ही सही, लेकिन कार्रवाई की जाएगी.