धनबाद(DHANBAD) : झरिया के सुदामडीह में एक लाश पाई गई है. यह लाश सुदामडीह रिवर साइड सलरी पौंड में मिली है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है लेकिन लाश की पहचान नहीं हो पाई है. श्राद्ध कर्म करने के लिए आया एक युवक जब शौच के लिए उधर गया तो उसने लाश को देखा. उसके बाद इसकी सूचना वहां सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ के जवानों को दी गई. फिर यह खबर सुदामडीह पुलिस को भी दी गई. शव को देखने के लिए लोग जुट गए. लाश की पहचान नहीं हो पा रही है.
कई दिनों से पड़ी हुई होगी लाश
लाश देखने से ऐसा लगता है कि कई दिनों से यह पौंड पड़ी हुई थी. आपको बता दें कि वाशरी से कोयला धोने के बाद निकलने वाली सलरी को रखने के लिए पौंड बनाया जाता है, इसे ही सलरी पौंड कहते है. नियम के अनुसार इसकी घेराबंदी होनी चाहिए लेकिन घेराबंदी नहीं की गई है. घेराबंदी करना बीसीसीएल की जिम्मेवारी होती है. पिछले कई सालों से यहां काम नहीं हो रहा है. इस कारण क्षेत्र उपेक्षित पड़ा हुआ है. सलरी पौंड में मृतक कैसे पहुंचा, इसकी जांच पुलिस कर रही है.
रिपोर्ट : संतोष कुमार, धनबाद