रांची(RANCHI): रांची स्थित IIM यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एक छात्र का शव उसके हॉस्टल में फंदे से झूलता हुआ मिला है. घटना का स्वरूप तो खुदकुशी जैसा है पर परिस्थितियों से इसमें संदेह उत्पन्न हो रहा है. नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित के हॉस्टल के पांचवे तले पर एक कमरे से यह शव मिला है. तस्वीर से ऐसा लगता है कि मामला कुछ और हो सकता है. छात्र का हाथ आगे से बंधा हुआ है और उसका पैर जमीन से सटा हुआ है. पुलिस सभी तरह से जांच कर रही है. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का दौड़ा किया है. जानकारी के अनुसार मृतक छात्र शुभम पांडे उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला था. उसका घर वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र में पड़ता है. यह घटना सोमवार की देर रात आईआईएम कैंपस के पांचवें तले पर हुई. शुभम पांडे की उम्र 23 वर्ष बताई गई है. नगड़ी पुलिस शुभम के साथियों से भी जानकारी ले रही है इसके अलावा कॉल डिटेल्स भी निकाले जा रहे हैं. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हो सकता है यह खुदकुशी का मामला नहीं, बल्कि हत्या का हो. शुभम के परिजनों को रांची पुलिस ने जानकारी दे दी है. उधर आईआईआईएम के छात्र-छात्राओं में शोक की लहर है.
रांची : IIM रांची के छात्र का संदेहास्पद तरीके से फंदे से झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Published at:17 Jan 2023 12:08 PM (IST)