देवघर (DEOGHAR) : देवघर का एक युवक जहां काम करता था, बुधवार को वहीं से संदेहास्पद स्थिति में उसका शव बरामद किया गया. यह मामला जिले के रोहिणी थाना क्षेत्र का है. पुलिस को सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि मृतक की पहचान जिला के एक पत्रकार रामप्रसाद भारती के छोटे बेटे आशुतोष के रूप में की गई.
किसी ने फोन कर बुलाया था घर से बाहर
आशुतोष हिंदी विद्यापीठ में कंप्यूटर सेक्शन में काम करता था. मंगलवार की रात किसी का फोन आने के बाद वह घर से निकला और वह फिर घर नहीं लौटा. जिसके बाद बुधवार की सुबह हिंदी विद्यापीठ कंप्यूटर रूम में दोनों हाथ बंधा और फंदे से झूलता उसका शव बरामद किया गया. जिसके बाद से पुलिस हत्या या आत्महत्या सभी बिंदु पर जांच करने में जुटी है.
किसी बड़े खुलासे की आशंका
जिस परिस्थिति में आशुतोष का शव मिला है, जगह जगह कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. बारीकी से जांच हुई तो कई खुलासा भी होने की आशंका है. हालांकि परिजन इस संदर्भ में कुछ खुलकर बात नहीं कर रहे हैं.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर