☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

फर्जी आधार कार्ड कांड पर डीसी का बड़ा एक्शन: पाकुड़ में गठित हुई आठ जांच टीम, हर पंचायत में होगी छानबीन

फर्जी आधार कार्ड कांड पर डीसी का बड़ा एक्शन: पाकुड़ में गठित हुई आठ जांच टीम, हर पंचायत में होगी छानबीन

पाकुड़: जिले में फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे आधार कार्ड बनाये जाने के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है. इस पूरे प्रकरण पर उपायुक्त मनीष कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए आठ जांच टीमों का गठन किया है।.डीसी के निर्देश पर एसडीओ साइमन मरांडी ने यह टीम बनायी है, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में अभियान चलाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वाले लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी.

गठित टीमों में बीडीओ, सीओ, थाना और आउटपोस्ट प्रभारी शामिल किए गए हैं। वहीं, तकनीकी सहयोग के लिए यूआईडी सेल के डीपीओ रितेश कुमार श्रीवास्तव को भी जोड़ा गया है. सभी टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गहन जांच कर कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

सूत्रों के अनुसार, जांच टीमों को पाकुड़ शहरी क्षेत्र, मुफसिल, मालपहाड़ी, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंडों के कई पंचायतों में भेजा गया है. इनमें तोड़ाई, डांगापाड़ा, सुंदरपुर, हाथकाठी, मंझलाडीह, केंदुआ, बागसीसा, बरमसिया, रद्दीपुर, अमड़ापाड़ा संथाली, बोहरा, पचुवाड़ा जैसे पंचायत प्रमुख रूप से शामिल हैं.

बताया गया है कि एसडीओ साइमन मरांडी ने बीते 12 अक्टूबर को बीडीओ समीर अलफ्रेड मुर्मू और डीपीओ रितेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में सदर प्रखंड के कई गांवों में छापेमारी की थी. जांच में यह खुलासा हुआ था कि कुछ बाहरी लोगों की मदद से फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड बनाये जा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि इन कार्डों में अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और असम के सरकारी आईडी का उपयोग किया जा रहा था.

एसडीओ मरांडी ने अपने आदेश में कहा है कि फर्जी आधार कार्ड बनाना न केवल अवैध है, बल्कि इससे देश की सुरक्षा और विधि व्यवस्था पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है. इसलिए पूरे जिले में इस तरह के लोगों की पहचान कर सख्त कार्रवाई जरूरी है.

गौरतलब है कि इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब शिकायतकर्ता तनवीर ने डीसी को फर्जी आधार कार्ड बनाने की शिकायत दी थी. दैनिक सन्मार्ग ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और अब जांच की बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

फिलहाल जांच टीमों के सक्रिय होने के बाद, जिन लोगों पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप है, वे पिछले तीन दिनों से फरार बताए जा रहे हैं. प्रशासन ने संकेत दिया है कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

रिपोर्ट:नंद किशोर मंडल | पाकुड़

Published at:15 Oct 2025 07:13 AM (IST)
Tags:Jharkhand news Pakur news DC takes major action on fake Aadhaar card Pakur dcDeputy Commissioner Manish Kumar
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.