☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

अचानक अंचल कार्यालय पहुंच गए डीसी, कहा-ग्रामीणों से पूछने लगे कार्यालय का हाल, कहा-बिचौलिये नहीं किये जायेंगे बर्दाश्त

अचानक अंचल कार्यालय पहुंच गए डीसी, कहा-ग्रामीणों से पूछने लगे कार्यालय का हाल, कहा-बिचौलिये नहीं किये जायेंगे बर्दाश्त

रांची(RANCHI):रांची डीसी अचानक रातू अंचल पहुंच गए. औचक निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में मौजदू लोगों ने भी काम की जानकारी ली. साथ ही सभी पंजी की जांच किया. इस दौरान डीसी ने सभी कर्मचारी और अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश भी दिया है. अधिकारियों को सख्त आदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर कार्यालय में बिचौलिये नहीं आने चाहिए. अगर इसकी शिकायत मिलती है तो अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.       

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने  प्रखंड सह अंचल कार्यालय, रातू का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड तथा अंचल का लॉग बुक, आगत निर्गत पंजी, सेवा पुस्तिका, रोकड़ पंजी, संचिका, जनशिकायत, पेंशन तथा अन्य की जांच की गई.

उपायुक्त ने कार्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित कर्मियों को परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने हेतु नियमित निगरानी करने को कहा.

बिचौलियों पर सख्ती के निर्देश

उपायुक्त  मंजूनाथ भजन्त्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि केवल वही व्यक्ति कार्यालय आएं जिनका कार्य हो और किसी प्रकार की बिचौलिए गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कार्यालय आये लोगों से संवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मौजूद लोगों से उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी  मंजूनाथ भजन्त्री ने व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं व कार्यों की जानकारी प्राप्त की. साथ ही उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया.

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुँच पर विशेष बल

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी  मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन समेत सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड में यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हो तो ऐसे मामलों की पहचान कर शीघ्र निवारण किया जाए. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पंचायतों में रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया जायेगा, अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई पात्र व्यक्ति पेंशन योजना से वंचित न हो.

स्वच्छता और स्वावलंबन पर विशेष निर्देश

कार्यालय परिसर के भ्रमण के दौरान उपायुक्त  मंजूनाथ भजन्त्री ने साफ-सफाई एवं कार्यालय स्वच्छता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की और अधिकारियों को लक्षित लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, बेहतर व्यवस्था के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी  मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रातू का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों, दवा वितरण केंद्र एवं आपातकालीन सेवाओं की बारीकी से समीक्षा की.

उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री ने दवा वितरण केंद्र में उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली तथा दवाओं की समय पर आपूर्ति एवं वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने विभिन्न वार्डों में मरीजों की सुविधाओं, साफ-सफाई, बिजली-पानी की व्यवस्था तथा स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आम जनता को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है.

उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि प्रत्येक मरीज को समय पर इलाज और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएं. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था जनहित में बेहतर बनी रहे. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सीएचसी में अपनी आंखें भी जांच करायी.

Published at:18 Jul 2025 01:21 PM (IST)
Tags:DC suddenly reached the zonal office started asking the villagers about the condition of the office middlemen did not comeranchi dc dc ranchi ranchi dc fine ranchi dc news dc of ranchi ranchi new dc ranchi dc office ranchi dc penalty ranchi dc bundu news ranchi news in dc dc news in ranchi dc office ranchi ranchi dc latest news ranchi d ranchidc ranchi ranchi dc manjunath bhajantri new ranchi dc manjunath bhajantri ssp ranchi smp ranchi ranchi ssp ranchi news ranchi rain ranchi crime ranchi flood ranchi hinsa ranchi dc manjunath bhajantri in action ranchi dc manjunath bhajantri priorities
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.