दुमका(DUMKA):दुमका डीसी ए दोड्डे बुधवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड पहुचे. जहां उन्होंने जन वितरण प्रणाली व्यवस्था का हाल-चाल जाना.उपायुक्त सबसे पहले बिराजपुर गांव गए, जहां उन्होंने गांव के राशन दुकान में मौजूद कार्डधारियों से बातचीत की. डीसी ने उनसे यह जाना कि लाभुकों को सही ढंग से अनाज मिल पा रहा है या नहीं. कहीं कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. इसे और बेहतर बनाने के लिए लाभुकों से सुझाव भी मांगा.कार्डधारियों ने व्यवस्था को संतोषजनक बताया.
शिकारीपाड़ा प्रखंड पहुंचे डीसी ए दोड्डे
बिराजपुर के बाद डीसी बरमसिया गांव पहुंचे. यहां भी जन वितरण प्रणाली दुकान जाकर लाभुकों से बातचीत की.उपायुक्त ने दोनों जगह के पीडीएस दुकानदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दुकानदार को यह सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी स्थिति में कोई भी हेराफेरी न करें.लाभुक का जो हक है उसे छीनने का प्रयास न करें. डीसी ने लोगो को कहा अगर कोई परेशानी है तो अभी हमसे शेयर करें. डीसी के साथ डीआरडीए निदेशक जावेद अनवर, बीडीओ एजाज आलम और सीओ कपिलदेव ठाकुर मौजूद थे.
रिपोर्ट-पंचम झा