गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह में सांसद प्रतिनिधि उषा कुमारी की पुत्री और भांजा के गंगा नदी में धूबने की खबर समाने आई थी. जिसके बाद लगातार उन दोनों की तलाश की जा रही थी. वहीं सोमवार को हुए इस घटना के बाद अब आखिरकार भांजा पीयूष का शव बरामद किया गया है. मगर वही बेटी की तलाश अब भी जारी है. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. आपको बता दें कि बीते दिन परिवार के कुल 15 सदस्य गंगा स्थान करने आए थी जिसमें मिट्टी धंसने सांसद की बेटी डूबने लगी उसे बचाने के क्रम में भांजा भी पानी में डूब गया. घटना सोमवार दिन के 12 बजे घटित हुई है. कङी मशक्कत के बाद भांजा पाया गया है.
जानिए कैसे हुई घटना
सांसद प्रतिनिधि उषा कुमारी की पुत्री श्रेयांशी कुमारी 14 वर्ष एवं उनका भांजा पीयूष कुमार (22 वर्ष) बदडीहा (गिरिडीह) सुल्तानगंज स्थित गंगा घाट में स्नान के क्रम में गहरे पानी मे डूब गए. जानकारी के मुताबिक सांसद प्रतिनिधि उषा कुमारी सोमवार को अपने परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदारों को मिला कर कुल 15 सदस्यों के साथ गंगा स्नान के लिए भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित गंगा घाट गयी थी. जहां पर स्नान के क्रम में अचानक मिट्टी धंस जाने से सांसद प्रतिनिधि की पुत्री श्रेयांशी कुमारी गहरे पानी में डूबने लगी. पानी में डूब रही ममेरी बहन श्रेयांशी को बचाने के लिए पानी में उतरे पीयूष कुमार भी गहरे पानी डूबने लगा. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी पानी मे उतर गए. जिसे वहां मौजूद लोगों के द्वारा किसी तरह से पानी से बाहर निकाला गया. अन्यथा अन्य लोग भी डूब सकते थे. इधर घटना की सूचना के बाद ढेंगाडीह स्थित पैतृक गांव में मातम पसर गया है.
.jpeg)