पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद थाना के देवरी रोड स्थित नर्तकी मुहल्ले की 25 वर्षीय युवती पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पलामू एसपी रिश्मा रमेशन ने बताया कि पूजा की हत्या उसके प्रेमी संदीप सिंह ने कराई थी. शूटर पप्पू शर्मा ने गोली मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने प्रेमी संदीप और शूटर पप्पू शर्मा समेत चारों को गिरफ्तार कर लिया है.
एक देसी पिस्तौल, बाइक बरामद समेत कई सामान बारामद
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक बाइक, एक कार, मोबाइल फोन और हत्या के लिए दी गई अग्रिम राशि के 10 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि इस घटना को सुलझाने में एसडीपीओ आईपीएस एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय यादव, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.