रांची(RANCHI)- संथाल परगना अवैध खनन मामले में करीबन एक वर्ष से फरार जिस दाहू यादव के बारे में तरह तरह के दावे किये जा रहे थें, कभी उसके विदेश भागने की खबर आ रही थी, तो कभी सूत्रों के हवाले से यूपी बिहार में छुपे होने की बात कही जा रही थी, खबर है कि वह दो दिन पहले राजधानी रांची स्थित जगरनाथ मंदिर में पूजा पाठ करते हुए देखा गया है और जल्दी ही रांची में पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर सकता है.
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत
ध्यान रहे कि इस बीच दाहू यादव झारखंड हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अग्रिम जमानत की याचिका लगा चुका है, लेकिन उसे हर जगह निराशा ही मिली और उसे पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर करने का सलाह दिया गया. माना जा रहा है कि झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से निराशा मिलने के बाद वह सरेंडर करने की तैयारी है, इस पूजा अर्चना को भी उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
अंतिम बार 18 जुलाई 2022 को ईडी कार्यालय में पेश हुआ था दाहू
यहां बता दें कि दाहू यादव अंतिम बार 18 जुलाई 2022 को ईडी कार्यालय में पेश हुआ था, लेकिन उसके बाद वह अपनी मां की बीमारी का बहाना बना कर निकल गया, जिसके बाद उसे कई बार ईडी की ओर से समन भेजा गया, लेकिन वह ईडी कार्यालय नहीं पहुंचा. इस बीच उसके भाई सुनील यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि उसके बेटे की गिरफ्तारी के भी किये जा रहे हैं, माना जा रहा है कि अपने परिजनों की गिरफ्तारी से दाहू यादव काफी तनाव में हैं,और वह सरेंडर करने का मन बना चुका है. दावा किया जा रहा है किसी भी वक्त वह पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर कर सकता है.