रांची(RANCHI): दाहू यादव पुलिस रेकॉर्ड में भले ही फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का दावा कर रही है.लेकिन दाहू को खोजने का दावा सिर्फ हवा हवाई है. इसका उदाहरण गुरुवार को रात्रि साहिबगंज में देखने को मिला. पानी जहाज के क्रू मेंबर ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर बताया कि दाहू यादव उसके पानी जहाज पर हथियार के बल पर जबरन घुस गया. इसके बाद जहाज को कटर से काट पर गंगा में डुबाने की कोशिश कर रहा था.
क्रू मेंबर सहित पानी जहाज डुबो रहा था
बता दे कि पानी जहाज के क्रू मेंबर रवि उर्फ टुन्नी यादवने मुफ्फसिल थाने में लिखित आवेदन देकर यह आरोप लगाया है कि दाहू यादव सहित उनके गुर्गों ने मिलकर गैस क टर से छेद कर पानी जहाज को डुबाने की कोशिश किया है,
दाहू के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
लेकिन दाहू यादव के गुर्गों की सभी षड्यंत्र एवं कोशिश इस लिए नाकाम हो गया है,क्योंकि गंगा नदी में पानी कम है,जिसकी शिकायत पानी जहाज के क्रू मेंबर रवि उर्फ टुन्नी यादव ने यह मुफ्फसिल थाना पुलिस को आवेदन देकर किया है.वहीं उनके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि बीते गुरुवार की रात्रि करीब 2 बजे के आसपास नाव पर सवार होकर दाहू यादव सहित 10-15 लोग हथि यार लेकर जबरन उनके क्रू में घुस आये,इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर पानी जहाज को गंगा नदी में डुबाने की उद्देश्य से गैस कटर छेद कर दिया. यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामपुर दियाराह के पुरानी साहिबगंज के समीप का है.
बाबू लाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
पूरे मामले को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.वहीं फिल हाल पुलिस आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है.