धनबाद(DHANBAD): 2022 के मई महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड में जांच शुरू की थी. जांच तो मनरेगा घोटाले से शुरू हुई लेकिन उसके बाद इसका दायरा बढ़ता गया. जांच के दायरे में खनन घोटाला, टेंडर घोटाला, जमीन घोटाला, बालू घोटाला, अवैध खनन से लेकर शराब घोटाले तक जांच पहुंच गई है. कई बड़े अधिकारी सलाखों के पीछे हैं. और कई ईडी के रडार पर हैं. जिस तरह जांच आगे बढ़ रही है, लगता है कि कुछ और अधिकारी बहुत जल्द ही जेल जाएंगे.
दाहू यादव की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस कर रही जांच
इधर साहिबगंज में 1000 करोड़ से अधिक खनन घोटाले का आरोपी दाहू यादव अभी भी गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा भागा फिर रहा है .उसके पिता और भाई गिरफ्तार कर लिए गए हैं. दाहू यादव के भाई सुनील यादव ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने खुलासा किया है कि वह विदेश भाग गया है. हालांकि पुलिस इसे सही नहीं मानती. वह अपने ढंग से इसकी जांच कर रही है. इस बात की भी जांच चल रही है कि हो सकता है कि दाहू यादव नेपाल में छुपा हो सकता है. साहिबगंज दियारा से कटिहार पूर्णिया होकर नेपाल जाना बहुत आसान है. बहुत कम समय में नेपाल पहुंच जा सकता है. शुक्रवार को पुलिस ने दाहू यादव के भाई सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद रांची ईडी कोर्ट में पेशी के पहले पुलिस ने पूछताछ की थी. पूछताछ में उसने बताया कि उसका बड़ा भाई दाहू यादव इस समय विदेश में है. कुछ दिन पहले थोड़ी देर के लिए साहिबगंज आया था फिर वापस चला गया.
दाहू यादव जल्द कर सकता है सरेंडर
इधर, न्यायालय से लगातार झटका खाने के बाद यह भी चर्चा झारखंड में तेज है कि दा हू यादव बहुत जल्द ही सरेंडर कर सकता है. दाहू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जो खारिज हो गई है. निचली अदालत और झारखंड हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. लेकिन वह भी खारिज हो गई. अब संभावना व्यक्त की जा रही है कि दाहू यादव जल्द सरेंडर कर सकता है. उसके पिता पशुपति यादव पहले से जेल में हैं . पुलिस ने 21 अप्रैल को साहिबगंज से दाहू यादव के पिता को गिरफ्तार किया था.
दाहू यादव के बेटे राहुल यादव को भी तलाश रही ईडी
इधर, दाहू यादव के पुत्र राहुल यादव को भी ईडी तलाश कर रही है. रांची स्थित ईडी स्पेशल कोर्ट ने राहुल की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है. दा हू और राहुल यादव की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने टास्क फोर्स बनाया है. यह फोर्स कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है .देखना है कि राहुल यादव कब पुलिस की पकड़ में आता है. इधर, सीबीआई ने भी साहिबगंज में अवैध खनन की जांच तेज कर दी है. पिछले साल मई महीने से शुरू हुई ईडी की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है और इसमें शामिल लोग गिरफ्तार हो रहे हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो