धनबाद(DHANBAD): चक्रवाती तूफान मिचौंग ने धनबाद के मौसम का मिजाज बदल दिया है. बुधवार सुबह से ही बारिश शुरू है. हालांकि बूंदाबांदी तो एक दिन पहले से शुरू थी. लेकिन बुधवार सुबह से बारिश हो रही है. बारिश के कारण धनबाद का न्यूनतम तापमान नीचे गिरकर लगभग 14 डिग्री तक पहुंच गया है. अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी. संभावना है कि 9 दिसंबर तक धनबाद में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होती रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार पूरे झारखंड में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा. बूंदाबांदी भी होगी.
9 दिसंबर तक छाए रहेंगे बादल
धनबाद का मौसम 9 दिसंबर के बाद ही साफ होगा. उससे पहले हर दिन बादल छाए रहेंगे. हल्के और मध्यम दर्जे के कुहासे या धुंध की भी संभावना है. 9 दिसंबर के आसपास बादल साफ होंगे. उसके बाद ठंड बढ़ेगी. दिसंबर शुरू होने के बावजूद अभी तक ठंड का बहुत असर नहीं दिख रहा था. मौसम वैज्ञानिक भी इस पर आश्चर्यचकित थे. इधर मौसम के करवट लेने की वजह से धनबाद में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है. जगह-जगह गर्म कपड़ों के बाजार लग गए है. अब गर्म कपड़ों के लिए बाजारों में भीड़ भी होने लगी है.
रिपोर्ट:धनबाद ब्यूरो