☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

झारखंड में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले, लोहरदगा के युवक के खाते से उड़ा लिए 27000 रूपये, पढ़िए

झारखंड में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले, लोहरदगा के युवक के खाते से उड़ा लिए 27000 रूपये, पढ़िए

रांची  (Ranchi):--झारखंड में भी साइबर अपराधियों का तांडव रुकने का नाम ही ले रहा है. आए दिन कोई न कोई अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई को मुफ्त में इन ठगों के जरिए गंवा रहा है. इनके तरह-तरह के बिछाए जाल ने आम इंसान का जीना मुश्किल कर दिया हैं. ऑनलाइन के ज़माने में चीज़े आसान होने के साथ ही हर पल सावधानी भी रहना जरुरी हो गया है. क्योंकि इन साइबर क्राइम करने वालों ने तो कोहराम ही मचा के रख दिया है. इनके अंदर खोफ नाम की चिज़ नहीं रह गई है. चाहे वह पुलिस का हो या फिर क़ानून का. खुलेआम आजदी से लोगों को चूना लगा रहें हैं.

लोहरदगा का युवक बना शिकार

इस बार बेचारा लोहरदगा का रहने भोले-भाले युवक बन्टू साहू इसके जाल में अनजाने में गलती से फंस गये. ऐसा पेंतरा चला कि कुछ समझ नहीं सके औऱ पलक झपकते ही उनके औऱ उनकी पत्नी के खाते से 27 हजार रुपया की राशि साइबर ठग उड़ाकर झटके में ले गये.लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना के बकसीडियां गांव के निवासी बंटू साहू की गाढ़ी कमाई जाने की ये वारदात 16 जून 2025 को दिन 11 बजे के आसपास की है. जब एक अनजान नंबर से फोन आता है. जिसमे बोला गया कि आपके आमेजन एकाउंट में तकरीबन 1499 रुपए का डियूज है. अगर इसे खत्म करना चाहते है, तो फिर मोबाइल के प्लेस्टोर के सेटिंग्स में आकर बताए गये दिशा निर्देश का पालन करे. बंटू साहू कुछ समझ नहीं सके औऱ यकीन कर लिया. उसकी बातों के चक्कर में ऐसे आए कि मानो कोई सही व्यक्ति कंपनी का ही प्रतिनिधि बोल रहा है.

27 हजार रुपए खाते से उड़ाए

असल में वे उसकी चिकनी-चुपड़ी बातों पर भोरसा कर लिया . जो उनकी सबसे बड़ी भूल साबित हुई. इसके बाद फिर जब उन्होंने अपने फोन पे का बैलेंस चेक किया तो उनके होश ही उड़ गये. उनके एसबीआई बैंक एकाउंट से 8000 रुपए और उनकी पत्नी राधिका देवी जिनका आईसीआईसीआई में खाता है. उससे 19000 हजार रुपए कट गये. आनन-फानन में बंटू साहू ने जब अपने फोन पे एकाउंट खोला तो देखा कोई रविराज यादव नाम के शख्स के एकाउंट में सारा पैसा ट्रांसफर हो गया है.अपने साथ हुई इस ठगी से बंटू साहू को तो अंदर से रोना आ गया, क्योंकि उनके और उनकी पत्नी की बड़ी मेहनत से कमाए पैसों को साइबर ठगो ने उड़ा लिया था. हालांकि, उन्होंने खुद को संभालते हुए इसकी शिकायत लोहरदगा थाने मे कराने गए. लेकिन थाने वाले ने उन्हें मदद करने की बजाए, उल्टा -सीधा बोलकर और फटकार लगाकर भगा दिया. इससे बेचारे का मन और ही टूट गया . हालांकि, वे इस बेइज्जती से रुके नहीं बल्कि राजधानी रांची में आकर इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की. बंटू साहू को कानून और पुलिस पर भरोसा है कि उनके मेहनत के पैसे एकाउंट में जरूर वापस आयेंगा.

झारखंड में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले

देश में यह फिर झारखंड में साइबर क्राइम का ये कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि हर दिन ऐसा ही हो रहा है. जल जंगल और जमीन के प्रदेश में तो साइबर क्राइम बेलगाम हो गया है. आए दिन लोग इसमे फंस ही जा रहा है. सोचिए राजधानी रांची में ही पिछले लगभग दो हफ्ते में करीब 20 लाख की ठगी साइबर बदमाशों ने कर डाला, जिसमे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी बेचारा उनके झांसे में फंस गया और 13 लाख रुपए गंवा दिया. साइबर अपराधियों के एक नहीं कई हथकंडे आजमा कर युवकों, बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों को लूट रहे हैं. हालांकि, ये जरुर है कि इसे लेकर जोर-शोर से जगरुकता फैलाई जा रही है. लोग इसे लेकर सतर्क भी हो रहे हैं. लेकिन, इसके साथ ही साइबर पुलिस और लोकल पुलिस को भी त्वरित कार्रवाई करनी होगी. तब ही इनका बिछाया हुआ जाल और मनोबल टूटेगा.

Published at:23 Jun 2025 07:29 AM (IST)
Tags:cyber crime increasing jharkhand jharkhand cyber crime lohardaga cyber cimecyber crime police ranchi cyber crime ranchi lohardaga cyber case lohardaga police station lohardaga person cyyber crime jharkhand fradu cyber crime cyber crime case jharkhand lohardaga cyber crime
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.