चाईबासा (CHAIBASA): जन्म प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर 16 लाख 92 हजार रुपये की साइबर ठगी की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करलाजोड़ी गांव के रिटायर्ड बैंककर्मी परमेश्वर पुरती से जुड़ा है.
पीड़ित की शिकायत पर मुफ्फसिल थाना में (कांड संख्या 185/2025) एफआईआर दर्ज की गई. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई. टीम ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर विवादित बैंक खातों को ब्लॉक कराया और तकनीकी साक्ष्यों तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की.
इस मामले में पुलिस ने 6 दिसंबर को मो. सकीर अंसारी को गिरफ्तार किया था. उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस ने एक और आरोपी मो. इकबाल अहमद (32) को पकड़ा है. मो. इकबाल, पाकुड़ जिले के पकुड़िया निवासी मो. हाफीज अहमद का बेटा है.
पुलिस पूछताछ में मो. इकबाल ने साइबर ठगी में अपनी भूमिका स्वीकार की है और गिरोह में शामिल कई अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं. पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.
