गुमला - जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्मी गांव में एक किसान ने अपनी जान दे दी. जान लेने वाला साइबर अपराधी है. दरअसल किसान ने अपने खाते में धान बेचकर पैसे जमा किए थे. इससे वह महत्वपूर्ण काम करने वाला था लेकिन साइबर अपराधियों ने उसके खाते से पैसे उड़ा दिए. इस कारण वह बहुत परेशान हो गया और उसने अपनी जान दे दी. किसान 55 साल का था.
किसान की खुदकुशी के इस मामले को जानिए विस्तार से
गुमला जिले के सदर थाना अंतर्गत अरमई गांव की यह घटना है. मंगलवार को यहां के एक गरीब किसान मोरहा उरांव ने पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी. उसने एक चिट्ठी भी छोड़ रखी है जिसमें साइबर अपराधियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल धान बेचकर किसान मोरहा उरांव ने 68000 अपने बैंक खाते में जमा किए थे. इससे वह महत्वपूर्ण काम करने वाला था लेकिन साइबर अपराधियों ने टिकट में लगाकर उसके खाते से पैसे उड़ा लिए.
साइबर अपराधियों के शिकार हुए मोरहा उरांव के भाई जगना उरांव ने बताया कि पिछले दिनों टेसेरा राइस मिल में अपनी धान बेचकर 68000 कमाए थे जिसे बैंक में रखा था. साइबर अपराधियों ने तिकड़म लगाकर सारे पैसे उड़ा लिए. मृतक किसान ने अपना दर्द परिवार वालों को एक पुर्जा और मोबाइल में लिखकर छोड़ दिया और सभी से क्षमा मांग ली. स्थानीय थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बैंक से भी पूरी जानकारी ली जा रही है.