देवघर(DEOGHAR):देवघर साइबर थाना पुलिस ने 3 शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.इनमें से दो आपस मे सगा भाई है.जिला के जसीडीह और देवीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस को यह सफलता मिली है.
जसीडीह से गिरफ्तार दो अपराधी आपस मे है सगे भाई
फ़ोन पे और paytm कस्टमर केयर पदाधिकारी बन कैश बैक का झांसा देकर लोगो से सारा डिटेल मांग लेते थे फिर उनकी मेहनत की कमाई को उड़ा लेते थे.इसके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक में फंसे रुपये को वापस दिलाने के नाम पर लोगो से जरूरी जानकारी लेकर उनके बैंक खाते से राशि उड़ा लिया जाता था.
तीनों शातिर साइबर अपराधी के पास से 6।मोबाइल फोन और 11 सीम बरामद हुआ है
जसीडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार मिथिलेश दास अपने छोटे भाई रूपेश दास के साथ मिलकर लोगो को शिकार बनाता था.इसके अलावा देवीपुर थाना क्षेत्र से होरिल कुमार दास की गिरफ्तारी हुई है.इन तीनों शातिर साइबर अपराधी के पास से 6। मोबाइल फोन और 11 सीम बरामद हुआ है.मोबाइल फ़ोन में 3 ऐसे साइबर लिंक मिला है जिससे इनलोगो द्वारा देश भर के लोगों से ठगी करते थे.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा