गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड चुकी है और अब तक दर्जनों बड़े-बड़े साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जिसमें एक सप्ताह पहले पांच साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया था और लगातार मुहिम चलाते हुए एक बार फिर एक करोड़पति साइबर अपराधी को पुलिस पकड़ने में सफल हुई है.जिसको लेकर गिरिडीह एसपी डीएसपी ने आज प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार साइबर अपराधी के बारे में बताया.
लड़कियों से न्यूड कॉलिंग करवाने और लड़की सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी करता था
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम सोनू कुमार वर्मा है, जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपई गांव का निवासी है.जो लड़कियों से न्यूड कॉलिंग करवाने और लड़की सप्लाई करने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा कर लोगों से ठगी करता था.पुलिस ने सोनू के पास से कई फर्जी सिम कार्ड के साथ मोबाइल एवं साइबर अपराध का डाटा को बरामद किया है.
पढें एसपी दीपक कुमार शर्मा ने क्या कहा
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि गपई गांव में एक साइबर अपराधी साइबर अपराध करते-करते करोड़ों की संपत्ति अर्जित किया है एवं लगातार लोगों को अलग-अलग माध्यम से ठग रहा है. इसको लेकर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस साइबर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाया जो इसे गिरफ्तार करने में सफल हुई.
कैशबैक लिंक भेज कर ठगी करने का काम किया करता था
जानकारी दिया गया कि गिरफ्तार अपराधी ने कबूला है कि सुडोकू एप के माध्यम से लड़की से न्यूड कॉलिंग एवं लकड़ी उपलब्ध कराने का झांसा लोगों को दिया करता था एवं गूगल सर्च इंजन पर फोन पर एवं गूगल पे का कस्टमर केयर नंबर और हेल्पलाइन नंबर पंच कर लोगों को झांसे में लेता था एवं लोगों को कैशबैक लिंक भेज कर ठगी करने का काम किया करता था.
साइबर अपराध कर अर्जित की है करोड़ों की संपत्ति
इसके संपत्ति के बारे में डीएसपी ने बताया कि के पास 18 लाख मूल्य का एक चार पहिया वाहन इसके अलावा 50 ला ख रुपए का एक ट्रक एवं 2 लाख की एक बाइक इसके साथ बेंगाबाद के ग्राम साठीबाद में लगभग 2 करोड रुपए की मूल्य का जमीन है जिसे अपने परिजनों के नाम पर किया है.इस संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया है कि इस साइबर अपराधी के संपत्ति का जांच विभाग द्वारा करवाया जाएगा एवं इसकी संपत्ति को भी जप्त किया जाएगा.
इसके खिलाफ़ महाराष्ट्र के मुंबई में साइबर केस दर्ज है
बताया जाता है कि सोनू के खिलाफ गिरिडीह नगर थाना मुफस्सिल थाना एवं महाराष्ट्र के मुंबई में साइबर केस दर्ज है.गिरफ्तार करने में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखिया आरक्षित जितेंद्र नाथ महतो सहित अन्य लोग शामिल थे.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक